औरंगाबाद में तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क पार कर रहे एक मजदूर को कुचल दिया। जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना अम्बा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर अम्बा हरिहरगंज रोड स्थित स्टेट बैंक के समीप हुई। मृतक की पहचान अम्बा थाना क्षेत्र के ढिबरा चिल्हियावां के रहने वाले रघुनी चौहान के 45 साल के बेटे विजय चौहान के रूप में की गई है। सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि विजय प्रतिदिन की तरह अपने गांव से मजदूरी के लिए निकले थे और स्टेट बैंक के समीप एक भवन के ढलाई के कार्य में लगे हुए थे। ढलाई के क्रम में ढलाई मशीन कुछ देर के लिए बंद हो गई तो ये सड़क के दूसरी तरफ किसी काम से जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। विजय के सड़क पर हादसे का शिकार होता देख स्थानीय लोग उसे लेकर आनन फानन में इलाज के लिए लेकर चले मगर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित किया सदर अस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते उन्हें मृत घोषित कर दिया। विजय की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और उनका हाल रो रोकर बेहाल है। विजय के मौत की सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। मृतक के दो बेटे रंजीत (18), मंजीत (14) और एक बेटी ममता को रोता बिलखता छोड़ गए। बताया जाता है कि विजय के पिता की मौत 15 वर्ष पूर्व ही हो गई थी। तबसे वह पूरे घर की परवरिश में लग गया था। परन्तु उसकी मौत के बाद परिवार के साथ साथ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पोस्टमॉर्टम के दौरान आए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है।
औरंगाबाद में तेज रफ्तार हाइवा से कुचलकर मजदूर की मौत:सड़क पार करने के दौरान हादसा, मकान के छत ढलाई काम में लगा था मजदूर
