कुवैत की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रवान बिन हुसैन दुबई की जेल में बंद हैं और अब भूख हड़ताल पर चली गई हैं। रवान के इंस्टाग्राम पर 7.5 मिलियन यानी 75 लाख फॉलोअर्स हैं। उनकी जेल से आई एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह कमजोर और थकी हुई दिख रही हैं। रवान को पब्लिक प्लेस में शराब पीने, पुलिसकर्मी से मारपीट और हंगामा करने के आरोप में मार्च 2023 में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उन्हें 6 महीने जेल, 20 हजार दिरहम जुर्माना और देश छोड़ने का आदेश दिया था। लेकिन जेल में उन्होंने एक महिला गार्ड पर हमला कर दिया, जिसके बाद उनकी सजा एक साल और बढ़ा दी गई। रवान पहले भी कई विवादों में रही हैं। 2020 में पति से तलाक के बाद मारपीट के केस, ब्रिटेन में कोर्ट से गैर-हाजिरी, बगदाद एयरपोर्ट पर झगड़ा और सऊदी अरब में ईरान के झंडे के सामने डांस करना जैसे मामले शामिल हैं। वोग मैगजीन ने उन्हें कभी कुवैत की ब्रूक शील्ड्स कहा था, लेकिन अब वह लगातार कानूनी मुसीबतों में घिरी हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अमेरिकी अधिकारी बोले- ट्रम्प और मोदी की मुलाकात जल्द होगी; कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता का कोई इरादा नहीं अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि जल्द ही राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि भले ही हाल ही में कुछ तनाव रहे हों, लेकिन भारत-अमेरिका के संबंध मजबूत बने हुए हैं। दोनों देशों में अगली QUAD समिट की तारीख तय करने पर भी बातचीत चल रही है। अमेरिका ने यह भी साफ किया कि कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर उनका कोई इरादा नहीं है और यह मुद्दा भारत-पाकिस्तान के बीच ही सुलझाया जाना चाहिए। अधिकारी ने बताया कि भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर चल रही बातचीत सकारात्मक दिशा में है। जल्द ही इसका समाधान होने की संभावना है। कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद अक्टूबर में भारत दौरे पर आएंगी कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद अगले महीने भारत की यात्रा पर आ सकती हैं। इस दौरान वे भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात करेंगी। हालांकि, अक्टूबर में होने वाली दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के इस मुलाकात की अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है। दोनों देश इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। यह दौरा भारत और कनाडा के बीच रिश्तों को सुधारने का संकेत माना जा रहा है। 2023 में दोनों देशों के बीच तनाव के बाद ये पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। दरअसल 2023 में भारत और कनाडा के साथ रिश्ते ख़राब हो गए थे। कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या के लिए भारत सरकार पर आरोप लगाया था। इस दौरान भारत ने अपने उच्चायुक्त और पांच अन्य राजनयिकों को वापस बुला लिया था। हालांकि, इसी साल जून में कनाडा में G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान PM मोदी और मार्क कार्नी की मुलाकात की हुई थी। उस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने हथियार खरीद बढ़ाई, 75 हजार करोड़ रुपए के सौदे तैयार ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान नए सिरे से सामरिक तैयारियों में जुटा है। हथियार खरीद फास्ट ट्रैक कर दी है। एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम, आधुनिक लड़ाकू विमान और प्रिसिजन गाइडेड म्यूनिशन्स खरीदने पर जोर है। अधिकारियों ने बताया कि इन सौदों पर करीब 75,421 करोड़ रुपए (8.5 बिलियन डॉलर) खर्च होंगे। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, भविष्य में किसी तरह की आक्रामकता के लिए तैयार रहने की खातिर खरीद तेज की जा रही है। ये तैयारी भारत ही नहीं, बल्कि इंडो-इजराइल जैसी किसी संयुक्त कार्रवाई को ध्यान में रखकर भी की जा रही है। इस बजट का सबसे बड़ा हिस्सा नवगठित आर्मी रॉकेट फोर्स पर खर्च होगा। अभी चीन पाकिस्तान का प्रमुख सप्लायर है। कुल आयात का 80% से अधिक हिस्सा चीन से आता है। हालांकि, तुर्की भी पाकिस्तान की मदद कर रहा है। तुर्की के साथ डिफेंस सौदे उन्नत ड्रोन तकनीक और नौसैनिक प्रणालियों पर केंद्रित हैं। वेनेजुएला में 6.2 तीव्रता का भूकंप, कोलंबिया तक झटके महसूस हुए साउथ अमेरिकी देश वेनेजुएला के उत्तर-पश्चिमी राज्य जूलिया में बुधवार देर रात 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक भूकंप के झटके वेनेजुएला के कई राज्यों और पड़ोसी कोलंबिया तक महसूस किए गए। इसका केंद्र मेने ग्रांडे कस्बे से करीब 24 किमी दूर था। मेने ग्रांडे झील माराकाइबो के पास स्थित है। यह झील देश का प्रमुख तेल उत्पादन क्षेत्र है। बाद में संचार मंत्री फरेडी नान्येज ने बताया कि 3.9 और 5.4 तीव्रता के दो और भूकंप जूलिया और बारिनास राज्यों में दर्ज किए गए। कई इलाकों में लोग इमारतों से बाहर निकल आए, हालांकि अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं हैं।
वर्ल्ड अपडेट्स:दुबई जेल में बंद कुवैती इन्फ्लुएंसर रवान बिन हुसैन ने भूख हड़ताल शुरू की
