एनसीसी ट्रेनिंग कैंप में कुमाऊं कमिश्नर ने युवाओं से किया संवाद

Share Now

कैंप में कमिश्नर दीपक रावत को एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से संवाद किया और उन्हें जीवन में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया। इस दाैरान कैडेट्स ने कमिश्नर से कई सवाल पूछे, जिनका उन्होंने प्रेरणादायक उत्तर देकर युवाओं को उत्साहित किया।

यहां पत्रकारों से बातचीत में दीपक रावत ने कहा कि एनसीसी ट्रेनिंग कैंप में आकर उन्हें बेहद अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में एडवांस्ड लीडरशिप, ड्रोन तकनीक, साइबर क्राइम, और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि एनसीसी की लीडरशिप हर क्षेत्र में देखने को मिलती है। यहां के कैडेट्स भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *