कटिहार SP ने की मासिक अपराध गोष्ठी:दीपावली, छठ और चुनाव को लेकर अलर्ट रहने के दिए निर्देश

कटिहार SP ने की मासिक अपराध गोष्ठी:दीपावली, छठ और चुनाव को लेकर अलर्ट रहने के दिए निर्देश
Share Now

कटिहार के पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था। इस गोष्ठी में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय, यातायात, साइबर, रक्षित), परिचारी प्रवर, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष/ओ.पी. अध्यक्ष और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निपटारे और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार निगरानी पर जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना क्षेत्रों में नियमित गश्ती, सघन वाहन जांच अभियान चलाने और विधि-व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। कानून-व्यवस्था को पालन कराने के दिए निर्देश गोष्ठी में अपराधियों की गिरफ्तारी, साइबर अपराध से जुड़े मामलों का निपटारा, लंबित वारंटों की तामील, दागियों की निगरानी, मद्य निषेध अभियान की समीक्षा और डायल-112 की तत्परता जैसे विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक ने आगामी दीपावली, महापर्व छठ और विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों और चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरते, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रहे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *