तौकीर रजा को मुर्गा बनाकर कूकड़ू-कूं कराएंगे- करणी सेना:अध्यक्ष सूरज पाल ने कहा- अखिलेश जैसे लोग दंगा भड़काते हैं

तौकीर रजा को मुर्गा बनाकर कूकड़ू-कूं कराएंगे- करणी सेना:अध्यक्ष सूरज पाल ने कहा- अखिलेश जैसे लोग दंगा भड़काते हैं
Share Now

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अम्मू रविवार को अलीगढ़ पहुंचे। बरेली में बवाल पर उन्होंने कहा, अखिलेश जैसे लोग दंगे भड़काने का काम करते हैं। बरेली में हुए बवाल के बाद अखिलेश ट्वीट कर रहे हैं। वह दंगाइयों का साथ दे रहे हैं। लेकिन, ट्वीट करने से साथ नहीं होता है। उनको भी बरेली में उन लोगों के साथ होना चाहिए था। जब उन्हें दो चार पत्थर पड़ते और चोट लगती, तब उनका पता चलता कि दंगा कैसा होता है। अम्मू ने कहा, पहले अखिलेश ने आगरा के अंदर रामजीलाल को छोड़ दिया और अब तौकीर रजा के जरिए यह काम करा रहे हैं। अगर वह करणी सेना के हाथ लगा तो उसे स्कूली छात्रों की तरह मुर्गा बनाएंगे और फिर उससे कूकड़ू-कूं की आवाज भी निकलवाएंगे। प्रदेश में योगी की सरकार है और वह दंगाइयों को ठीक करना और उनसे आम जनता के नुकसान का खामियाजा वसूलना अच्छी तरह से जानती है। सूरज पाल सिंह अम्मू रविवार को अलीगढ़ में शस्त्र पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। भारत के अंदर अभी कुछ लोगों में पाकिस्तानी खून बचा हुआ है
करणी सेना अध्यक्ष ने कहा, भारत के अंदर अभी कुछ लोगों में पाकिस्तानी खून बचा हुआ है। इसलिए वह देश का माहौल खराब करने की कोशिश करते रहते हैं। देश में रहना है तो संविधान के अनुसार रहना होगा। अगर किसी को अपनी अलग व्यवस्था चलानी है तो उसे पड़ोसी देश चले जाना चाहिए। बरेली हिंसा को लेकर सरकार ने तौकीर रजा को जेल में डाल दिया है। वह कुछ दिन जेल के अंदर रहे और वहां का हवा पानी चेक करता रहे। सीएम योगी तो सिर्फ डेंट पेंट कर रहे हैं, अगर ऐसे लोगों से करणी सेना का आमना सामना हो गया तो उनके पूरे पुर्जे ही बदल देंगे। आजम छूटे तो मैं डरता रहा कहीं गाड़ी न पलट जाए
सूरज पाल सिंह ने कहा, आजम खान जैसे लोगों ने प्रदेश की आम जनता के साथ बहुत अत्याचार किया है। सरकारी जमीनों पर कब्जा किया और सत्ता का गलत इस्तेमाल किया। ऐसे लोगों को राजनीति में नहीं होना चाहिए। जब वह जेल से रिहा हो रहे थे तो मुझे इस बात का डर लग रहा था कि कहीं उनकी गाड़ी भी न पलट जाए। दंगा भड़काने वाले का इलाज करणी सेना अच्छे से करेगी उन्होंने कहा, आई लव मोहम्मद से हमें कोई दिक्कत नहीं है। हम लोग किसी से नफरत नहीं करते। न ही हिंदू-मुसलमान चाहते हैं। लेकिन हम लोग सनातन को मानने वाले हैं। मैं बस यही करूंगा कि मम्मी से प्यार से करो, पापा से प्यार करो। आई लव मोहम्मद ये क्या है। मैं कभी भी लाठीचार्ज का समर्थन नहीं करता लेकिन अगर कोई दंगा भड़काने का काम करता है तो सरकार के हाथ बंधे हुए लेकिन हमारे खुले हुए हैं। हम उनका इलाज ठीक से करना जानते हैं। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि प्रदेश में कोई भी कानून से खिलवाड़ करने की कोशिश न करे। जो दंगाइयों पर कार्रवाई करेगा, हम उसकी तारीफ करेंगे करणी सेना अध्यक्ष ने कहा, कुछ लोगों को मोहम्मद अच्छे लग रहे, वह उनके पोस्टर लेकर घूम रहे। हमें सनातन अच्छा लगता है, तो इसलिए हमने वी लव सनातन’ के पोस्टर जारी किए हैं। वह किसी सरकार के पक्ष में नहीं हैं। जो सरकार दंगाइयों और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कार्रवाई करेगी, वह उसकी तारीफ करेंगे। यूपी में आज योगी सरकार दंगाइयों पर काबू कर रही है। अगर यही काम राहुल गांधी की सरकार करेगी तो वह उसकी भी तारीफ करेंगे और उसका भी पक्ष लेंगे। तमिलनाडु हादसे में मुआवजा सरकार को नहीं, कार्यक्रम कराने वाले को देना था तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ के सवाल पर कहा- सरकार मृतकों को 10 लाख दे रही है। ऐसा क्यों, जिसने यह कार्यक्रम कराया था, मुआवजा उसे देना चाहिए। जब करणी सेना ने सांसद रामजीलाल की गाड़ी तोड़ी थी तो उनसे पूछा था कि अगर उन्हें इंश्योरेंस से रुपए न मिले हो तो करणी सेना उनको रुपए देने को तैयार है। शस्त्र पूजन में उमड़े क्षत्रिय समाज के लोग
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज शस्त्र पूजन की बहुत जरूरत है। इसके साथ ही शस्त्रों की पूजा होते रहने से वह नए बने रहते हैं और उनमें जंग नहीं लगती है। ———————————- ये खबर भी पढ़िए… NEET छात्र की मां बोलीं, चुन-चुन कर गोली मारो:जब तक एक भी हत्यारा जिंदा, शांति नहीं मिलेगी; फोटो सीने से लगाकर फफक पड़ीं ”रामपुर में मेरे बेटे के हत्यारे जुबैर उर्फ कालिया का एनकाउंटर किया गया है। ऐसे ही रहीम समेत सभी हत्यारों को गोली मारी जाए, तब मेरे मन को शांति मिलेगी। मेरे बेटे दीपक की आत्मा को शांत मिलेगी। सीएम योगी ने जो कहा है, वो करके दिखा रहे हैं। लेकिन, जब तक सारे हत्यारे जिंदा हैं, मेरा मन शांत नहीं होगा।” ये बातें NEET छात्र दीपक की मां सीमा गुप्ता ने कहीं। दरअसल, दीपक हत्याकांड में 26 सितंबर की देर रात रामपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा कालिया मारा गया। जब यह बात दीपक की मां को पता चली तो वह अपने बेटे की फोटो को सीने से लगाकर रो पड़ीं। पिता दुर्गेश का भी बुरा हाल है। घटना के 12 दिन बाद भी गांव में सन्नाटा पसरा है। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *