कर्ज में फंसे परिवार ने की सामूहिक जहरकुशी , मां बेटी की मौत

Share Now

कर्ज में फंसे परिवार ने की सामूहिक जहरकुशी , मां बेटी की मौत

बिजनौर,26 जून (हि.स.)। थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव टंडेरा में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब कर्ज से परेशान एक ही परिवार के चार सदस्यों ने सामूहिक रूप से ज़हरीला पदार्थ खा लिया। इस दर्दनाक घटना में माँ और एक बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता और दूसरी बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को जिला अस्पताल से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आर्थिक तंगी और भारी कर्ज के दबाव से जुड़ा प्रतीत होता है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित परिवार पर करीब छह लाख रुपये का कर्ज था। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने परिवार को सीएचसी पहुंचाया, लेकिन एम्बुलेंस के पहुंचने में करीब आधा घंटा देर हो गई, जिससे रामेशिया (50) पत्नी पुखराज और उनकी बेटी अनिता (17) की मौत हो गई। वहीं, पुखराज सिंह प्रजापति (52) पुत्र हरदेवा और उनकी दूसरी बेटी सीतो (19) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया।

परिवार का एकलौता बेटा सचिन उस वक्त घर पर नहीं था, वह मजदूरी के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। गांव के लोगों के अनुसार, पुखराज का परिवार पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और ब्याज पर लिए कर्ज के कारण परिवार पूरी तरह टूट चुका था।

घटना के बाद एसपी अभिषेक झा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांव में लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही कर्जदाताओं की भूमिका और दबाव की परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा शोक है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *