वर्षों बाद फिर साथ दिखे कमल हासन-मनीषा कोइराला

वर्षों बाद फिर साथ दिखे कमल हासन-मनीषा कोइराला
Share Now

कमल हासन इन दिनों कल्कि 2898 एडी की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। फिल्म में उन्होंने अहम किरदार निभाया है। इस फिल्म में दर्शकों को उनकी अदाकारी खूब पसंद आ रही है। इसके बाद वह जल्द ही इंडियन 2 में नजर आने वाले हैं। मौजूदा समय में वह इस फिल्म का जमकर प्रचार कर रहे हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म 12 जुलाई को प्रदर्शित होने के लिए पूरी तरह तैयार है।यह फिल्म इंडियन का सीक्वल है जो 27 साल पहले रिलीज हुई थी। हाल ही में इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री मनीषा कोइराला को अभिनेता कमल हासन के साथ देखा गया। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें मनीषा ने खुद ही साझा की हैं। तस्वीर में अभिनेत्री ऑल वाइट लुक में नजर आ रही हैं। वहीं, कमल हासन ऑल ब्लैक लुक में दिख रहे हैं। 

फोटो के साथ मनीषा ने कैप्शन में लिखा, "वह उन शानदार लोगों में से एक हैं, जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला..किताबें और फिल्में और अब फैशन उनकी दुनिया है। उन्होंने अद्भुत पुस्तकों को पढ़ने के लिए सुझाव दिया है, जो किसी के दिमाग और आत्मा को बेहतर बनाती हैं .. वन पर उनकी अनूठी और गहरी टिप्पणियों ने मुझे दशकों पहले चकित कर दिया था .. उनकी सिनेमाई समझ अद्वितीय है .. मैं उनके साथ लंबे समय तक बातचीत कर सकती हूं या उन्हें घंटों बात करते हुए सुन सकती हूं .. आप जो कुछ भी करते हैं और या आप जो भी हैं उसके लिए कमल हासन आपको धन्यवाद। जब भी मैं आपसे मिलता हूं, आप मुझे आश्चर्यचकित कर देते हैं।"


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *