अयोध्या के रामकथा पार्क में चल रही रामलीला के चौथे दिन बुधवार को भगवान राम, मां सीता और भाई लक्ष्मण 14 साल के लिए वन गए। इससे पहले मंचन की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। मंचन में राजतिलक की तैयारी दिखाई गई, लेकिन रानी कैकेई ने पूरे अयोध्या का माहौल बदल दिया। नगरवासियों और मंत्रियों ने भावुक होकर राम, लक्ष्मण और सीता की आरती उतारी और विदा किया। देखिए रामलीला का चौथे दिन का वीडियो….
कैकेई ने मांगे 2 वरदान, शोक में डूबी रामनगरी:राम-सीता और लक्ष्मण को 14 साल का वनवास, VIDEO में देखिए अयोध्या की रामलीला
