झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की झारखंड तकनीकी/विशेष योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलॉग) बुधवार देर रात अचानक स्थगित कर दी गई। यह परीक्षा गुरुवार 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होनी थी। परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंच गए थे। तभी आयोग ने तकनीकी और अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित करने की सूचना जारी कर दी। जेएसएससी ने कहा कि परीक्षा का नया शेड्यूल जल्दी ही जारी किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य में 14 केंद्रों पर सीबीटी मोड में होनी थी। इसमें करीब 30 हजार अभ्यर्थी भाग ले रहे थे। इस परीक्षा के लिए पिछले साल जनवरी में आवेदन लिए गए थे। एक अभ्यर्थी अनिल कुमार ने बताया कि वे लोग परीक्षा देने के लिए आ चुके थे। अचानक सूचना मिली कि परीक्षा रद्द कर दी गई है। इससे उन्हें बेवजह परेशानी झेलनी पड़ी। तीन पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाए सवाल… रघुवर दास : धिक्कार है झारखंड सरकार पर। रात के अंधेरे में चोरी-छिपे अचानक जेएसएससी की परीक्षा स्थगित कर छात्रों के साथ धोखाधड़ी की है हेमंत सरकार ने। चंपाई सोरेन : जेएसएससी की परीक्षा शुरू होने वाली थी। सभी प्रतियोगी अपने परीक्षा केंद्र वाले जिले में पहुंच चुके होंगे और अभी वह परीक्षा स्थगित कर दी गई। बाबूलाल मरांडी : हेमंत सोरेन जी ने युवाओं के साथ फिर वही किया, जो अब तक करते आए हैं- विश्वासघात! अचानक तकनीकी खामियों का हवाला देकर परीक्षा रद्द कर दी गई। इन पदों पर होनी है नियुक्ति जिन पदों पर नियुक्ति होनी है, उनमें सांख्यिकी सहायक, सहायक अनुसंधान अधिकारी, प्लांट प्रोटेक्शन इंस्पेक्टर, ब्लॉक कृषि अधिकारी, उप विभागीय उद्यान अधिकारी, लीगल मेट्रोलॉजी, भूवैज्ञानिक विश्लेषक और सहायक अधीक्षक के पद शामिल हैं। 492 पदों के लिए गुरुवार से होनी थी तकनीकी/विशेष योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा
सेंटर पर पहुंच चुके थे अभ्यर्थी, जेएसएससी ने रद्द कर दी परीक्षा
