झारखंड राज्य बार काउंसिल की बैठक रविवार को दोपहर में काउंसिल कार्यालय में होगी। बैठक में इसी माह 15 जून को हुई आपात बैठक में पारित प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश पर चर्चा की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी राज्य बार काउंसिलों का चुनाव जनवरी 2026 तक संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया है। इसके आलोक में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी राज्य बार काउंसिलों चुनाव समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। काउंसिल की बैठक में चुनाव से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। मालूम हो कि चुनाव समिति में सात सदस्य होंगे, जिनमें दो अनुभवी अधिवक्ता राज्य के बाहर से होंगे। समिति मतदाता सूची तैयार करने, निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया संपन्न कराने तथा रिटर्निंग अफसर और पर्यवेक्षक की नियुक्ति करेगी। पिछले वित्तीय वर्ष के बजट का अनुमोदन, अधिवक्ताओं के सत्यापन फार्म जमा करने, सेवा में कार्यरत अधिवक्ताओं के प्रैक्टिस लाइसेंस सहित अन्य मामलों पर चर्चा की जाएगी।
झारखंड बार काउंसिल की बैठक आज, चुनाव पर चर्चा
