झांसी रेल मंडल को जून माह में माल भाड़े से 85.73 करोड़ रुपये की आय

Share Now

झांसी रेल मंडल को जून माह में माल भाड़े से 85.73 करोड़ रुपये की आय

झांसी, 3 जुलाई (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीरज भटनागर के नेतृत्व में झांसी मंडल ने माल परिवहन क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है। जून 2025 में झांसी मंडल को माल भाड़े से कुल 85.73 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है। यह आय पिछले वर्ष के जून माह की तुलना में लगभग 6.3 प्रतिशत अधिक है, जो मंडल की निरंतर प्रगति और रणनीतिक माल ढुलाई प्रयासों का परिणाम है।

इस अवधि में कुल 8.40 टन माल का सफलतापूर्वक परिवहन किया गया। इस आय में सर्वाधिक योगदान देने वाले प्रमुख माल वर्ग निम्नलिखित हैं-पेट्रोलियम ऑयल प्रोडक्ट्स (POL) – 24 करोड़ रुपये, फूड ग्रेन्स (अनाज) – 17 करोड़ रुपये, सीमेंट– 16.5 करोड़ रुपये, डी-ऑयल केक (खली) – 9.5 करोड़ रुपये है।

माल लदान के प्रदर्शन को देखें तो जून 2025 तक 2.22 मिलियन टन (MT) के निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 2.49 मिलियन टन की लोडिंग की गई, जो लक्ष्य से 12.16 प्रतिशत अधिक है। साथ ही, यह पिछले वर्ष की तुलना में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि को भी दर्शाता है।

राजस्व की दृष्टि से देखा जाए तो जून 2025 तक 244.13 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले झांसी मंडल ने 259.21 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, जो लक्ष्य से 10.24 प्रतिशत अधिक है और पिछले वर्ष की तुलना में 6.2 प्रतिशत अधिक है।

फ्लाई ऐश परिवहन में नया कीर्तिमान

मंडल ने जून 2025 में फ्लाई ऐश के परिवहन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार इस माह में सर्वाधिक 31 रेक लोड कर कुल 7.35 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गई है। यह प्रदर्शन न केवल मंडल की माल ढुलाई क्षमता को दर्शाता है, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी एक सकारात्मक पहल है।

मंडल रेल प्रबंधक ने दी बधाई

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने इस सफलता के लिए समस्त वाणिज्य, परिचालन एवं ट्रैफिक विभाग की टीम को बधाई दी एवं कहा कि “यह उपलब्धि टीम वर्क, प्रभावी योजना और ग्राहकों के विश्वास का परिणाम है। झांसी मंडल भविष्य में भी इसी प्रकार से रेलवे के राजस्व में वृद्धि हेतु प्रतिबद्ध रहेगा।

—————


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *