भागलपुर के सन्हौला प्रखंड में महिलाओं से घूस लेने के आरोप में जीविका सीएम नूतन कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई दैनिक भास्कर डिजिटल में खबर प्रकाशित होने के बाद की गई है, जिसमें उन पर जबरन पैसे वसूलने के आरोप लगाए गए थे। विभाग ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं। नूतन कुमारी पर सन्हौला के नगदाहा गांव में महिलाओं से घूस लेने और जबरन राशि वसूलने के आरोप लगे थे। इन आरोपों के सामने आने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और जीविका दीदियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। दैनिक भास्कर डिजिटल में खबर प्रकाशित होने के बाद जीविका विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। जीविका प्रखंड प्रबंधक संजीव कुमार ने नगदाहा गांव पहुंचकर जीविका दीदियों से गहन पूछताछ की। इसी पूछताछ के बाद नूतन कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन की जानकारी विजेता जीविका महिला संकुल के अध्यक्ष और खुशहाल जीविका महिला ग्राम संगठन, नगदाहा एवं अमडीहा को भेजी गई है। निलंबन पत्र में बताया गया है कि नूतन कुमारी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं और सोशल मीडिया पर भी कई आरोप प्रसारित हो रहे थे, जिससे संगठन की छवि प्रभावित हो रही थी। पत्र में वरिष्ठ प्रबंधन के निर्देश पर नूतन कुमारी के निलंबन का उल्लेख है। उन्हें संपूर्ण जांच पूरी होने तक किसी भी कार्य में संलग्न न होने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीणों और महिलाओं की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि जांच कितनी निष्पक्ष और पारदर्शी होगी, ताकि उनके आरोपों और गवाहों के बयानों को गंभीरता से लिया जा सके।
दैनिक भास्कर की खबर का असर:महिलाओं से घूस लेने के आरोप में जीविका सीएम निलंबित, जांच का आदेश
