बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जनता दल यू ने मधेपुरा की चारों सीटों मधेपुरा, सिंहेश्वर (सुरक्षित), आलमनगर और बिहारीगंज के लिए जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इस बार उम्मीदवारों के चयन में पार्टी ने अनुभव, सामाजिक समीकरण और संगठनात्मक पकड़ को तरजीह दी है। मधेपुरा विधानसभा सीट से JDU ने कविता कुमारी साहा (40) पर भरोसा जताया है। वर्तमान में वे मधेपुरा नगर परिषद की मुख्य पार्षद हैं। वह एक साल पहले ही JDU में शामिल हुई थी। तेली समाज से आने वाली कविता कुमारी साहा पोस्ट ग्रेजुएट हैं। पार्टी ने उन्हें महिला सशक्तिकरण और पिछड़े वर्ग के समीकरण को ध्यान में रखते हुए टिकट दिया है। JDU ने पूर्व मंत्री को फिर से मैदान में उतारा सिंहेश्वर (सुरक्षित) सीट से JDU ने पूर्व मंत्री डॉ. रमेश ऋषिदेव (55) को फिर से मैदान में उतारा है। वे मुसहर जाति से आते हैं और दर्शनशास्त्र में पीएचडी हैं। 2005 से 2020 तक लगातार विधायक रहे। डॉ. ऋषिदेव दो बार बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। पार्टी को विश्वास है कि उनके अनुभव और छवि से सिंहेश्वर में पुनः पकड़ मजबूत होगी। 1995 से लगातार विधायक रहे नरेंद्र नारायण यादव आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने एक बार फिर नरेंद्र नारायण यादव (74) पर भरोसा जताया है। वे 1995 से लगातार विधायक रहे हैं और अब तक कोई चुनाव नहीं हारे हैं। यादव जाति से आने वाले नरेंद्र नारायण नेता की छवि एक सर्वस्वीकार्य प्रतिनिधि की रही है। बिहारीगंज सीट से विधायक निरंजन मेहता उम्मीदवार बिहारीगंज सीट से जदयू ने मौजूदा विधायक निरंजन मेहता (64) को पुनः उम्मीदवार बनाया है। वे कोइरी समाज से हैं और दो बार से लगातार विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जातीय समीकरण और क्षेत्र में संगठनात्मक मजबूती को देखते हुए पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताया है। जिले की इन चारों सीटों पर अब मुकाबला रोचक होने की संभावना है। जदयू ने अनुभव और सामाजिक संतुलन दोनों को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों की घोषणा की है। अब देखना होगा कि जनता आगामी चुनाव में इन उम्मीदवारों पर कितना भरोसा जताती है।
मधेपुरा में चारों सीटों के लिए JDU के प्रत्याशी घोषित:मुख्य पार्षद को सदर से मिला टिकट, नरेंद्र नारायण यादव आलमनगर से 7वीं बार उम्मीदवार
