बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की सरगर्मी के बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने किशनगंज जिले की ठाकुरगंज (53) विधानसभा सीट से गोपाल कुमार अग्रवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की, जिसमें उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का सिंबल सौंपा है। 52 वर्षीय गोपाल कुमार अग्रवाल का राजनीतिक अनुभव लंबा है। वे 2000 से 2005 तक जिला परिषद सदस्य रहे और 2005 से 2010 तक लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के विधायक के रूप में कार्य किया। इसके बाद उन्होंने 2010 से 2025 तक समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाई। 2020 के विधानसभा चुनाव में अग्रवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 56 हजार से अधिक वोट हासिल किए थे, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है। अब 2025 में वे एनडीए के बैनर तले एक बार फिर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। वीडियो में अग्रवाल ने कहा, “मुझे जेडीयू के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सिंबल दिया गया है। जनता दल यूनाइटेड का। और मैं ठाकुरगंज विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा।” बिहार चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है और दूसरे चरण की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जा चुकी है। ठाकुरगंज जैसी सीटों पर सियासी समीकरण हमेशा दिलचस्प रहते हैं, जहां 2020 में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सऊद आलम ने जीत दर्ज की थी। एनडीए की ओर से अग्रवाल को एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।
JDU ने ठाकुरगंज से गोपाल कुमार अग्रवाल को दिया टिकट:कल विधानसभा चुनाव के लिए करेंगे नामांकन, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया
