जन सुराज पार्टी ने अपनी दूसरी प्रत्याशी सूची जारी कर दी है। इस सूची में शिवहर विधानसभा क्षेत्र से नीरज सिंह को पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया गया है। बता दें कि नीरज सिंह एक युवा उद्योगपति और समाजसेवी के रूप में जिले में जाने जाते हैं। वे अपने ‘नीरज सिंह फाउंडेशन’ के माध्यम से लगातार समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रहे हैं। वे जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य और एक सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं। सूत्रों के अनुसार, नीरज सिंह को टिकट मिलने के पीछे उनकी जमीनी स्तर पर सक्रियता, संगठन के प्रति समर्पण और स्थानीय समीकरणों में उनकी स्वीकार्यता प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। शिवहर में नीरज सिंह की उम्मीदवारी को लेकर जन सुराज समर्थकों और युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी ने इस बार जातीय संतुलन और संगठन की मेहनत दोनों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है। जन सुराज की यह दूसरी सूची जारी होने के बाद, शिवहर का राजनीतिक समीकरण और भी दिलचस्प हो गया है।
जन सुराज ने शिवहर से नीरज सिंह को प्रत्याशी बनाया:पार्टी ने युवा उद्योगपति को दिया मौका, समर्थकों और युवाओं में उत्साह
