बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन : जदयू

बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन : जदयू
Share Now

महाप्रबंधक अजीत कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि गुरुवार को सुपरिटेंडेंट इंजीनियर की अध्यक्षता में टीम गठित कर दी जाएगी, जो क्षेत्र का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि 10 दिनों के भीतर बिजली आपूर्ति को सुचारु कर दिया जाएगा। जहां-जहां ट्रांसफार्मरों की क्षमता कम है, उसे बढ़ाया जाएगा और झूलते तारों की मरम्मत भी कराई जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बिरसा नगर, लक्ष्मीनगर, बर्मामाइंस, भुईंयाडीह, मनीफीट, लालभट्ठा, बाबूडीह, कल्याणनगर, विद्यापति नगर, बारीडीह बस्ती, बाबुननगर, बागुनहातु, मोहरदा-मुराकाटी, रॉक गार्डन जैसे इलाकों में बिजली आपूर्ति अनियमित है। छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। परसुडीह में करंट लगने से हुई मौत का हवाला देते हुए कहा गया कि ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए विभाग को समयबद्ध मरम्मत करनी होगी।

पश्चिमी विधानसभा के उलियान, भाटिया बस्ती, कुमरुम बस्ती, बालीगुमा, रामनगर, कुसमनगर समेत कई इलाकों में भी बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, हरेराम सिंह, नीरज सिंह, चंद्रशेखर राव, सुधीर सिंह, अमित शर्मा सहित अन्य शामिल थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *