IPS कुलदीप द्विवेदी बने CBI के जॉइंट डायरेक्टर:झारखंड कैडर के 2005 बैच के सीनियर अफसर रांची SSP भी रह चुके हैं

IPS कुलदीप द्विवेदी बने CBI के जॉइंट डायरेक्टर:झारखंड कैडर के 2005 बैच के सीनियर अफसर रांची SSP भी रह चुके हैं
Share Now

झारखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को देश की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। उनके साथ ही असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी को भी इसी पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन दोनों अधिकारियों की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भी अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
झारखंड कैडर के अधिकारी हैं कुलदीप द्विवेदी कुलदीप द्विवेदी 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल वे सीबीआई में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर कार्यरत थे। अपनी ईमानदारी, सूझबूझ और पेशेवराना अंदाज के लिए पहचान बनाने वाले द्विवेदी ने सीबीआई में रहते हुए कई अहम मामलों की जांच की है। उनकी नियुक्ति संयुक्त निदेशक के रूप में पांच वर्षों की अवधि के लिए की गई है। आधिकारिक आदेश के अनुसार वे 17 जनवरी 2029 तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे। झारखंड कैडर से सीबीआई में इतने महत्वपूर्ण पद पर जिम्मेदारी मिलना राज्य के लिए भी गौरव की बात है। सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी को भी मिली जिम्मेदारी वहीं असम-मेघालय कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी भी अब सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभाएंगे। रेड्डी इससे पहले भी सीबीआई में डीआईजी के पद पर काम कर रहे थे और उन्होंने कई जटिल जांचों को अंजाम तक पहुंचाया है। उनकी नियुक्ति की अवधि पांच साल तय की गई है, जो 29 अक्टूबर 2029 तक प्रभावी रहेगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *