उत्साह और समर्पण के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने भी की शिरकत

उत्साह और समर्पण के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने भी की शिरकत
Share Now

रायपुर

छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और समर्पण के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। योग दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि योग हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ रखने के साथ ही हमें मानसिक और आत्मिक रूप से भी मजबूत रखता है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास में सहभागिता कर योग के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग विश्व पटल पर भारत की धरोहर के रूप में स्थापित हो चुका है।

हम सभी योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें। यह हमें अनुशासन, एकाग्रता और संतुलन सिखाती है। प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग हमें अनुशासन सिखाता है।


Share Now