शिवहर के तरियानी प्रखंड स्थित नरवारा में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में ‘मेरा युवा भारत शिवहर’ ने कॉलेज में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बालक दास की उपस्थिति में 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों और महिलाओं को नाश्ता तथा तेल, साबुन, पाउडर जैसी आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज में वृद्धजनों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है। इसका लक्ष्य उनके अनुभवों और मार्गदर्शन की उपयोगिता को रेखांकित करना तथा वृद्धजनों के साथ दुर्व्यवहार और अन्याय को रोकना भी है। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को याद करने और उनके सम्मान व सहयोग पर जोर देने का अवसर प्रदान करता है, जिससे एक सशक्त समाज का निर्माण हो सके। इस दिन वृद्ध आश्रमों में भी बुजुर्गों के जीवन को सुखद बनाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम में ‘मेरा युवा भारत’ के स्वयंसेवक शुभम मिश्रा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
नरवारा में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया:’मेरा युवा भारत शिवहर’ ने कार्यक्रम का आयोजन किया, सामग्री वितरित
