अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन परिसर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का अग्निशमन विभाग की टीम ने गहन निरीक्षण किया। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह जांच की गई, जिसमें पूजा कमेटी को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। चंदन शर्मा, पप्पू सिंघानिया, धर्मेंद्र कुमार और बिनोद विश्वास की अग्निशमन टीम ने पंडाल में अग्नि सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान बिजली के तारों, लाइटिंग सिस्टम, जनरेटर और अन्य संभावित जोखिमों की जांच की गई। दिशा-निर्देशों का पालन करें टीम ने कुछ जगहों पर सुधार की आवश्यकता पाई, जिसके लिए कमेटी को तत्काल कदम उठाने की सलाह दी गई। अधिकारियों ने बिजली मिस्त्री और टेंट हाउस के कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारी पर जोर दिया। दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष चंदन कुमार और पूर्व उपसरपंच प्रभु नाथ पासवान ने विभाग की पहल की सराहना करते हुए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की प्रतिबद्धता जताई। अग्निशमन विभाग ने पूजा कमेटी को पंडाल में अग्निशमन यंत्र, बालू की बाल्टियां और पानी के भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन निकास मार्गों को सुचारु रखने के निर्देश दिए गए। स्थानीय लोगों ने इस निरीक्षण को सकारात्मक कदम बताया और उम्मीद जताई कि सभी पूजा पंडालों में ऐसी ही सख्ती बरती जाएगी।
अररिया में दुर्गा पूजा पंडाल में अग्निशमन सुरक्षा का निरीक्षण:बिजली के तारों, लाइटिंग सिस्टम, जनरेटर की हुई जांच ,पूजा कमेटी को दिए गए निर्देश
