अश्विन की लाइफस्टाइल के अंदरूनी रहस्य, क्रिकेट स्टार की करोड़ों की दौलत

अश्विन की लाइफस्टाइल के अंदरूनी रहस्य, क्रिकेट स्टार की करोड़ों की दौलत
Share Now

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज यानी 17 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1986 में चेन्नई में हुआ था। अश्विन ने अपनी जादुई गेंदबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं। आर अश्विन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। हालांकि अब वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। बता दें कि अश्विन पैसे कमाने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। वह क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए अच्छी कमाई करते हैं। आइये उनके जन्मदिन के खास अवसर पर उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।

कितनी है रविचंद्रन अश्विन की नेटवर्थ?
रविचंद्रन अश्विन की नेटवर्थ 132 करोड़ के आसपास है। अश्विन भारतीय टीम के लिए और IPL खेलने से अच्छी सैलरी पाते हैं। इसके अलावा वह तमाम ब्रैंड्स के साथ भी जुड़े हुए हैं।

IPL और भारतीय टीम से खेलने के लिए कितनी मिलती है सैलरी?
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन सालाना 10 करोड़ रुपये कमाते हैं। महीने में वह तकरीबन 50 लाख रुपये तक कमाते हैं। अश्विन BCCI के लेटेस्ट एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में GRADE-A कैटेगिरी में है। GRADE-A कैटेगिरी वाले खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। राजस्थान रॉयल्स अश्विन को पर सीजन 5 करोड़ रुपये देती है। इस भारतीय दिग्गज की हाइएस्ट IPL सैलरी अब तक 7.6 करोड़ रुपये रही है, जब वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे। 2008 से डेब्यू करने के बाद अश्विन ने IPL में तकरीबन 82 करोड़ रुपये कमाए हैं।

तमाम ब्रैंड्स के साथ जुड़े हैं अश्विन
रविचंद्रन अश्विन तमाम ब्रैंड्स के साथ जुड़े हुए हैं। वह एक जाना माना चेहरा हैं। अश्विन मिंत्रा, बोम्बे शेविंग कंपनी, मान्ना फूड्स, एरिस्टक्रेट बैग्स, ओप्पो, मूव, स्पेक्समेकर्स, कोक स्टूडियो तमिल, और ड्रीम 11 के लिए एंडोर्स करते हैं। भारतीय खिलाड़ी की वाइफ प्रीति नारायणन के इंस्टाग्राम के मुताबिक, अश्विन जेन-नेक्स्ट क्रिकेट अकेडमी के मेंटोर भी हैं। वह एक मीडिया और इवेंट कंपनी भी चलाते हैं, जिसका नाम कैरम बॉल्स है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *