चांदन प्रखंड में विकास कार्यों का उद्घाटन:सड़क व सामुदायिक भवनों का हुआ लोकार्पण, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

चांदन प्रखंड में विकास कार्यों का उद्घाटन:सड़क व सामुदायिक भवनों का हुआ लोकार्पण, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा
Share Now

बांका जिले के चांदन प्रखंड में जहां चुनाव के समय में जनप्रतिनिधि केवल शिलान्यास करते नजर आ रहे हैं, वहीं माननीय प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने कई पंचायतों में विकास कार्यों का उद्घाटन करके एक नई पहल का संज्ञान कराया है। प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में आज कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें मुख्य रूप से दक्षिणी वारने स्थित सिद्धूडीह में पीसीसी सड़क निर्माण, उत्तरी वारने के नारायण डीह एवं चाँदन पंचायत के महादलित टोला में सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार, दक्षिणी कस्बा वसीला के पहाड़पुर एवं खजुरिया में पीसीसी सड़क निर्माण, अ सुढा के वार्ड नं 9 में पीसीसी सड़क का निर्माण और बरफेरा तेतरिया पंचायत के वार्ड नंबर 1 में पीसीसी सड़क निर्माण शामिल हैं। इस उद्घाटन कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अवनीश कुमार, उप प्रमुख दिनेश प्रसाद सिंह, सैकड़ों ग्रामीणों के साथ कई समाजसेवी और स्थानीय नेता उपस्थित रहे। प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने कहा हम विकास के रास्ते में किसी भी बाधा को स्वीकार नहीं करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक गांव को उचित आधारभूत प्रदान की जाए। इस तरह के विकास कार्य ग्रामीण समुदाय के लिए न केवल बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेंगे, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे। स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है और इससे यह प्रतीत होता है कि प्रशासन और जनता के बीच सकारात्मक संवाद और सहयोग की भावना मजबूत हो रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *