बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4233 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया। न्यू एनआईसी मीटिंग हॉल से आयोजित इस सीधे प्रसारण कार्यक्रम में राज्य भर की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को हरी झंडी दी गई। पंचायती राज को मिली नई पहचान पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया। 1823 करोड़ रुपए की लागत से 663 पंचायत सरकार भवनों और मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत 500 करोड़ रुपए की लागत से 1000 विवाह मंडपों का शिलान्यास किया गया। कुल 829 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण किया गया, जिनमें भवन निर्माण विभाग द्वारा 885 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 322 भवन, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा 825 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 367 भवन तथा ग्राम पंचायतों द्वारा 160 रुपए करोड़ से निर्मित 140 भवन शामिल है। नालंदा जिले में विशेष विकास कार्य नालंदा जिले में कुल 32 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन किया गया, जिनमें एलएईओ विभाग द्वारा निर्मित 14, भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित 16 और ग्राम पंचायतों द्वारा निर्मित 2 भवन शामिल हैं। इसके अलावा 16 नए पंचायत सरकार भवन और 24 मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप सह विवाह भवनों का शिलान्यास किया गया। जिले में बाढ़ प्रभावित 10,197 लाभार्थियों को कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत 3.22 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। इस ऐतिहासिक अवसर पर जिलाधिकारी कुंदन कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत विधायक हरि नारायण सिंह, जिला परिषद सदस्य उदय नंदन (परवलपुर) के साथ उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, आईटी मैनेजर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग तथा एलएईओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। स्थानीय स्तर पर संबंधित पंचायतों में मुखिया, वार्ड सदस्य और पदाधिकारियों ने सीधे प्रसारण में हिस्सा लिया।
नालंदा में 32 पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन:24 मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप का शिलान्यास; सीएम ने वर्चुअल किया शुभारंभ
