अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में गार्ड की संदिग्ध मौत:धनबाद के मेमको मोड़ में 7 महीने से कर रहे थे काम, परिजन बोले- यह सामान्य मौत नहीं

अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में गार्ड की संदिग्ध मौत:धनबाद के मेमको मोड़ में 7 महीने से कर रहे थे काम, परिजन बोले- यह सामान्य मौत नहीं
Share Now

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में तैनात 49 वर्षीय गार्ड अजय कुमार दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अजय दास पिछले सात महीने से मेमको मोड़ स्थित गोल्डन होंडा सर्विस सेंटर के सामने बन रही इमारत में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे थे। वह वहीं रहकर ड्यूटी करते थे। परिजनों के मुताबिक, बीती रात अजय ने पत्नी से फोन पर बातचीत की थी, लेकिन सुबह से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था। करीब 5 बजे एक परिजन मौके पर पहुंचे तो वह चौकी से नीचे जमीन पर गिरे मिले। उनके शरीर पर गमछा लिपटा था और कोई हरकत नहीं थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कहा – हत्या की गई है, सामान्य मौत नहीं मृतक के भाई विजय कुमार दास ने अजय की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मृतक के गुप्तांग से खून बह रहा था। कान के पास गंभीर चोट थी। पैर पर भी घाव के निशान थे। परिवार का मानना है कि अजय की सामान्य मौत नहीं हुई, बल्कि उनकी हत्या की गई है। परिजनों ने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजा, जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया। थाना प्रभारी रजनीकांत पांडे ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *