हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेलखंड पर शुक्रवार को एक शव बरामद हुआ। यह घटना रुपनारायणपुर और चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन पर मिहिजाम थाना क्षेत्र के कानगोई इलाके में हुई। पुलिस ने पोल संख्या 234/34 के पास से करीब 60 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया। थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत का प्रतीत होता है। मृतक की पहचान जयप्रकाश बर्णवाल है, जो मानसिक रूप से अस्वास्थ्य थे। मिहिजाम थाना क्षेत्र के कानगोई इलाके के रहने वाले थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जामताड़ा भेजा गया है।
रेल हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत:मिहिजाम में 60 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
