गया के वजीरगंज में चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग को लेकर समाजसेवी पंकज कुमार उर्फ संजय शनिवार को आमरण अनशन पर बैठ गए। प्रखंड मुख्यालय परिसर में दर्जनों अन्य समाजसेवियों के साथ उन्होंने यह कदम उठाया। अनशन से पहले, दखिनगांव मोड़ से प्रखंड मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस के खिलाफ नारे लगाए गए। समाजसेवियों ने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा नहीं होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। कार्रवाई नहीं करने पर अनशन रहेगा जारी अनशनकारी पंकज कुमार ने कहा कि जब तक वरीय पुलिस पदाधिकारी संज्ञान लेकर ठोस कार्रवाई नहीं करते, उनका अनशन जारी रहेगा। अनशन के संचालन के लिए एक टीम बनाई गई है, जिसके अध्यक्ष कुमार श्याम कन्हैया हैं। अनशन समाप्त करने का निर्णय कमेटी के परामर्श से ही लिया जाएगा। सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और अनशनकारियों से बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से अनशन जारी रखने का निर्देश दिया। लगभग डेढ़ घंटे बाद प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव कुमार भी पहुंचे और अनशनकारियों व कमेटी सदस्यों से वार्ता की। हालांकि, अनशनकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को बुलाने और चोरी की घटनाओं के उद्भेदन की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान, समाजसेवी नरेंद्र कुमार ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे थाना के सामने आत्मदाह करने को भी तैयार हैं। मुखिया अशोक पासवान, महेश कुमार सिंह, कुमार श्याम कन्हैया, रविंद्रनाथ सिंह, शिवनाथ सिंह चंद्रवंशी, क्रांतिवीर शर्मा, राजेश कुमार उर्फ पोली, व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह सहित दर्जनों अन्य लोगों ने भी अनशन को संबोधित किया।
चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग:गयाजी में समाजसेवी अनशन पर बैठे, प्रखंड मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला
