सुपौल में बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी को धमकाया:बाइक सवार अपराधी फरार, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

सुपौल में बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी को धमकाया:बाइक सवार अपराधी फरार, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
Share Now

सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भूरा गांव स्थित मां सावित्री पेट्रोल पंप पर सोमवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात हुई। तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधी पंप पर पहुंचे और अपनी मोटरसाइकिल में ₹620 का पेट्रोल डलवाया। जैसे ही नोजल मैन अनिल कुमार ने पैसे मांगे, बाइक पर पीछे बैठे दो युवक कमर से हथियार निकालकर कर्मचारी पर तान दिए। इस अचानक हुई घटना से पंप परिसर में अफरातफरी मच गई। अपराधी रुपए लिए बिना फरार हथियारबंद अपराधी रुपए दिए बिना ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पंप संचालक, कर्मचारी और स्थानीय लोग दहशत में हैं। घटना पूरी CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस की जांच में मदद मिलेगी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ बिभाष कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार और एसआई मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने की प्रक्रिया तेज कर रही है। एसडीपीओ बिभाष कुमार ने कहा, “पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।” स्थानीय लोगों में दहशत स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद एनएच-327 ई पर स्थित सभी पेट्रोल पंपों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। दिनदहाड़े हथियार के बल पर तेल भरवाकर फरार होने की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अब पेट्रोल पंपों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जता रहे हैं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *