सुपौल में शराब से लदा पिकअप पलटा, ड्राइवर गिरफ्तार:नेपाल से लाई जा रही थीं 5.5 लाख की 5490 बोतलें, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सुपौल में शराब से लदा पिकअप पलटा, ड्राइवर गिरफ्तार:नेपाल से लाई जा रही थीं 5.5 लाख की 5490 बोतलें, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Share Now

सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। शराबबंदी कानून को लागू करने की दिशा में हुई इस कार्रवाई के दौरान एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की गई। जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर 13 में उपेंद्र यादव के घर के पास वाहन अनियंत्रित होकर बांस की झाड़ियों में पलट गया। हादसे के बाद वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। “दिलवाले सोफिया” बरामद त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि, झारखंड नंबर (JH 13B-1896) पिकअप की तलाशी लेने पर 300 एमएल क्षमता वाली कुल 5,490 बोतल नेपाली शराब “दिलवाले सोफिया” बरामद की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने सभी बोतलों को थाने लाकर विधिवत गिनती की और फिर मामला दर्ज किया। पूछताछ में स्वीकारा फुलकाहा बॉर्डर से लेकर आ रहा शराब मौके से गिरफ्तार वाहन चालक की पहचान राजेंद्र शर्मा (30 वर्ष), पिता हरिलाल शर्मा, निवासी श्रीपुर वार्ड नंबर-8, थाना प्रतापगंज के रूप में की गई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नेपाल के फुलकाहा बॉर्डर से शराब लेकर आ रहा था। उसका मकसद सुपौल के विभिन्न क्षेत्रों में इस खेप की आपूर्ति करना था। लेकिन नगर परिषद क्षेत्र के समीप वाहन का संतुलन बिगड़ने से पिकअप पलट गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। तस्करी के खिलाफ अभियान जारी थानाध्यक्ष ने बताया कि, आरोपी चालक को जेल भेजा जा रहा है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी खेप आखिर किन लोगों को और कहां सप्लाई की जानी थी। उन्होंने कहा कि जिले में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *