शेखपुरा में DM ने राजनीतिक दलों संग की बैठक:शांतिपूर्ण चुनाव, आचार संहिता पालन पर जोर और मतदान बढ़ाने की अपील

शेखपुरा में DM ने राजनीतिक दलों संग की बैठक:शांतिपूर्ण चुनाव, आचार संहिता पालन पर जोर और मतदान बढ़ाने की अपील
Share Now

शेखपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए शेखपुरा जिला प्रशासन ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने आदर्श आचार संहिता का अनुपालन और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने हेतु सहयोग मांगा। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त संजय कुमार, एसडीओ रोहित कर्दम और उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ा मौजूद थे। JDU के पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी, कांग्रेस नेता आनंदी यादव, BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. सुधीर बिंद और नवल पासवान सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। शांतिपूर्ण और स्वच्छ चुनाव के लिए सहयोग की अपील DM ने सभी राजनीतिक दलों से शांतिपूर्ण और स्वच्छ चुनाव के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए आम मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने तथा आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन कराने में सहयोग देने को कहा। प्रथम चरण में 6 नवंबर को मतदान निर्धारित चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों शेखपुरा और बरबीघा के लिए प्रथम चरण में 6 नवंबर को मतदान निर्धारित है। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आरिफ अहसन के नेतृत्व में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने मतदान से लेकर मतगणना तक के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। स्टॉल लगाने संबंधी जानकारी भी दी इस अवसर पर सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन और चुनाव आयोग को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने मतदान के दौरान पोलिंग बूथ एजेंट को मॉक पोल से लेकर मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र 17 भरे जाने तक केंद्र पर उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्हें मतदान के दौरान स्टॉल लगाने संबंधी जानकारी भी दी गई। यह स्टॉल मतदान केंद्र से कम से कम 100 मी दूर स्थापित किए जाने की जानकारी दी। मतदान में भाग लेने वाले प्रत्याशियों के साथ-साथ राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के साथ-साथ नामांकन पत्र भरे जाने के बारे में भी जानकारी देने का प्रयास किया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *