बिहार के शेखपुरा और बरबीघा शहर में गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने यह जानकारी दी। पावर ग्रिड स्टेशन में 10 MV के ट्रांसफॉर्मर को बदला जाएगा। साथ ही ब्रेकर में नया स्विच लगाया जाएगा। इस कार्य के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें शेखपुरा के गिरहिंडा कटरा और VIP फीडर के साथ बरबीघा के बिजली फीडर की आपूर्ति प्रभावित होगी। दोनों शहरों की करीब एक लाख की आबादी को इस दौरान असुविधा का सामना करना पड़ेगा। बिजली कंपनी के अनुसार इस काम से त्योहारी सीजन में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। कंपनी ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद जताया है। साथ ही अपील की है कि वे बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें।
शेखपुरा-बरबीघा में कल 5 घंटे बिजली बाधित:बदलेगा ट्रांसफॉर्मर, लगेंगे नए स्विच ,सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक काटौती , 1लाख की आबादी प्रभावित
