सरायकेला में CSC संचालक से दिनदहाड़े 60 हजार की लूट:बाइक सवार तीन बदमाशों ने की वारदात, पीछा करने पर लोगों पर की फायरिंग

सरायकेला में CSC संचालक से दिनदहाड़े 60 हजार की लूट:बाइक सवार तीन बदमाशों ने की वारदात, पीछा करने पर लोगों पर की फायरिंग
Share Now

सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े लूट और फायरिंग की घटना हुई। छोटा सिजुलता स्थित नवोदय चौक के पास एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 60 हजार रुपए नगद लूट लिए। इधर, लूट की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों और कुछ दुकानदारों ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया। इसी दौरान अपराधियों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। सामने से भीड़ को आता देख बदमाशों ने लोगों को पीछे हटाने के लिए तीन राउंड फायरिंग कर दी। पास के जंगल की ओर भाग निकले हालांकि इस गोलीबारी में कोई व्यक्ति जख्मी नहीं हुआ। गोली की आवाज से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। अपराधी मौके का फायदा उठाकर पास के जंगल की ओर भाग निकले। अचानक केंद्र के अंदर घुस गए सीएससी संचालक अनूप कुमार ने बताया कि वे रोज की तरह अपने केंद्र पर काम कर रहे थे। इसी दौरान तीन युवक एक काले रंग की बाइक पर सवार होकर पहुंचे। वे पहले कुछ देर तक इधर-उधर घूमते रहे, फिर अचानक केंद्र के अंदर घुस गए। पिछले एक हफ्ते में तीन से अधिक चोरी और लूट अपराधियों ने पिस्तौल तानकर अनूप कुमार से नगदी से भरा बैग छीन लिया, जिसमें लगभग 60 हजार रुपए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश बाइक से तेजी से भाग निकले। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनगर थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले एक हफ्ते में तीन से अधिक चोरी और लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। इधर, घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अपराधियों की पहचान करने और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। इलाके में नाकेबंदी भी की गई है। -चंचल कुमार, थाना प्रभारी


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *