भागलपुर जिले के सन्हौला ब्लॉक चौक के पास एक तेज रफ्तार मारुति कार की टक्कर से चकमथुरा गांव निवासी डोमी पासवान की मौत हो गई। परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला में इलाज के दौरान घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कन्हैया कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी और जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी। स्लाइन लगाने में अस्पताल की लापरवाही परिजनों के अनुसार, रविवार देर शाम डोमी पासवान को कार ने टक्कर मारी थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला लाया गया। उनका आरोप है कि अस्पताल में स्लाइन लगाने के लिए करीब 15 बार सुई चुभाई गई, लेकिन स्लाइन नहीं लग पाई। स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने डोमी पासवान को मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य डोमी पासवान अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। मौत से परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि अस्पताल में समय पर सही इलाज मिलता, तो उनकी जान बच सकती थी। इस संबंध में अस्पताल प्रभारी संजीव कुमार दास से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। सन्हौला पुलिस फरार मारुति कार और उसके चालक की तलाश कर रही है।
सन्हौला में बीडीओ ने इलाज में लापरवाही पर लिया संज्ञान:भास्कर की खबर के बाद जांच के आदेश दिए, दोषी पर होगी कार्रवाई
