‘कई रावण तो संभल में ही हैं। संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी रावण हैं। अगर कोई दंगा भड़काएगा तो बुलडोजर भी चलेगा, तोपें भी चलेंगी, गोले भी चलेंगे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लोग अभिमन्यु न समझें- वे अर्जुन हैं।’ ये बातें श्रीकल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने संभल में रामलीला के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हजारों साल से अत्याचार हो रहा है। अब भी सनातन धर्म को मिटाने की कोशिशें हो रही हैं। हम बलिदान देने से पीछे नहीं हटते। सनातन, राष्ट्र और राम के नाम पर हिंदुओं ने कभी समझौता नहीं किया और न ही कभी करेंगे। रावण के दहन के सवाल पर आचार्य ने कहा- कई रावण तो संभल में ही हैं। संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी रावण हैं। बरेली कांड के आरोपी तौकीर रजा के करीबी द्वारा उपद्रवी बुलवाने के सवाल पर उन्होंने कहा- भारत में कानून का राज और संविधान का राज है। यदि कोई दंगा भड़काएगा तो बुलडोजर भी चलेगा, तोपें भी चलेंगी, गोले भी चलेंगे। माता सीता के हरण की लीला का मंचन संभल कोतवाली क्षेत्र के खेल मैदान में श्रीरामलीला कमेटी के नेतृत्व में 15 दिनों का रामलीला मंचन चल रहा है। बीते सोमवार रात करीब 10 बजे आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कार्यक्रम में शिरकत की। रात 12:30 बजे तक रामलीला देखी। उन्होंने श्रीकल्कि धाम आने का निमंत्रण भी दिया। रामलीला नाट्य कला मंदिर (दरभंगा, बिहार) के कलाकारों ने माता सीता हरण की लीला का मंचन किया। इस नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को पूरी तरह भावविभोर कर दिया। रामलीला में लौटे पुराने अनुभव आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने रामलीला मंचन के दौरान भजनों की बौछार कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा- जब हम कॉलेज जाया करते थे, तो इसी मैदान में खेला करते थे और रात को रामलीला देखने आते थे। इस रामलीला मंचन से मेरी 47 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं। आचार्य ने करीब 40 मिनट तक भजन गाए। टूटने के कगार पर अखिलेश और आजम का बेमेल रिश्ता आजम खान और राजनीतिक गठबंधनों पर सवाल पर आचार्य प्रमोद ने कहा कि अखिलेश यादव और आजम खान का पुराना रिश्ता था, लेकिन वह रिश्ता मुलायम सिंह जी के साथ खत्म हो गया। अब जो नया रिश्ता है, मैं उसे बेमेल का रिश्ता कहूंगा। मुझे लगता है यह टूटने के कगार पर है। ————————————————————- ये खबर भी पढ़ेंः- DIOS बोले–मंत्री से शिकायत क्यों की, पैसे वापस ले लो,AUDIO:बांदा में महिला टीचर से एक लाख घूस ली, धमकाया–नौकरी तो यूपी में करोगी बांदा में सरकारी स्कूल की टीचर से ट्रांसफर करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। टीचर ने दो किस्तों में 40–40 हजार रुपए दे दिए। बाकी पैसा ट्रांसफर होने के बाद देन की बात कही। DIOS ने बाद में 30 हजार और लिए, उसके बाद ट्रांसफर लेटर दे दिया। लेकिन रिलीविंग लेटर जारी करने में आनाकानी करने लगे। टीचर ने मामले की शिकायत विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर और एक मंत्री से कर दी। पढ़ें पूरी खबर..
संभल में आचार्य प्रमोद बोले- सांसद बर्क रावण हैं:दंगे भड़काने पर बुलडोजर चलेगा और तोपें भी; योगी को अभिमन्यु न समझें, वे अर्जुन हैं
