पटियाला के राजपुरा में घर में आग लगी:अंदर सो रहे 4 लोगों की मौत; इनमें दंपती और 2 लड़के, बाहर नहीं निकल पाए

पटियाला के राजपुरा में घर में आग लगी:अंदर सो रहे 4 लोगों की मौत; इनमें दंपती और 2 लड़के, बाहर नहीं निकल पाए
Share Now

पंजाब में पटियाला के राजपुरा में शुक्रवार (26 सितंबर) की सुबह एक घर में आग लग गई। जिसमें परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी, उनका बेटा और बेटा का मामा शामिल हैं। घटना राजपुरा के भोगलां रोड इलाके की है। घटना तब हुई जब परिवार रात को सो रहा था और बिजली के सर्किट में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग के कारण पूरा परिवार कमरे में फंसा रह गया। मृतकों में जगदीश चौहान (65 वर्ष), राधा देवी (30 वर्ष), ललित (18 वर्ष) और सरवन राम (12 वर्ष) शामिल है। मृतक के परिवार के सदस्यों ने बताया कि मृतक की पहली पत्नी का निधन हो चुका था, उसने दूसरी शादी की थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिए हैं। पंजाब की ये खबरें भी पढ़ें… लुधियाना में मोबाइल कैफे पर GST टीम की रेड लुधियाना में शुक्रवार दोपहर बाद घंटाघर के नजदीक माता रानी चौक पर गुप्ता मोबाइल कैफे पर GST की टीम ने दबिश दी है। जीएसटी विभाग की टीम के आते ही बाजार के कई दुकानदार दुकानें बंद करके भाग गए। वहीं रेड के बाद किसी को दुकान के भीतर नहीं जाने दिया गया। कर्मचारियों को भी बाहर निकाल दिया गया। GST टीम ने यहां बिल बुक चेक की और दुकान के स्टॉक की भी जांच की। सूत्रों के मुताबिक यह जीएसटी चोरी का मामला माना जा रहा है। मगर, औपचारिक तौर पर किसी ने कुछ नहीं कहा है। तरनतारन में पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश घायल तरनतारन में गैंगस्टर प्रभु दासूवाल के गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोलियां लगने से 4 बदमाश घायल हो गए। इससे पहले दासूवाल गैंग के बाइक सवार बदमाशों ने भिक्खीविंड के चौपड़ा अस्पताल और दासूवाल स्थित सेंट कबीर स्कूल के बाहर फायरिंग की। बदमाशों ने दोनों संस्थानों से फिरौती मांगी थी। CCTV फुटेज में दो युवक गोली चलाते हुए दिखाई दिए। SSP (एसएसपी) रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव दासूवाल के पास गैंगस्टर के गुर्गे मौजूद हैं। पुलिस ने घर को घेर लिया। बदमाशों को सरेंडर की चेतावनी दी। लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाश घायल हुए। घायल बदमाशों की पहचान रणदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंट सिंह और जगशीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 3 पिस्टल बरामद किए हैं। डीएसपी प्रीतइंदर सिंह के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है। इस घटना से पहले तरनतारन में फिरौती और गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही थीं। इससे व्यापारियों और प्रमुख लोगों में दहशत का माहौल था। बठिंडा जेल में आपस में भिडे़ 4 कैदी, कुर्सी-डंडे मारे बठिंडा केंद्रीय जेल में कैदियों के बीच पुराने विवाद को लेकर झड़प हो गई। इसमें कई कैदी घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक कैदी गुरप्रीत सिंह, अनूप, गुरप्रीत और साजन के बीच मारपीट हुई। उन्होंने कुर्सियों, डंडों और अन्य सामान का इस्तेमाल कर एक-दूसरे पर हमला किया। इससे जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कई कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जेल सुरक्षा गार्ड तुरंत मौके पर पहुंचे और झगड़ रहे कैदियों को काबू किया। सभी घायल कैदियों को तुरंत सिविल अस्पताल बठिंडा ले जाया गया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *