पौआखाली में मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन:श्रद्धालुओं ने निकाला भव्य जुलूस, सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए

पौआखाली में मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन:श्रद्धालुओं ने निकाला भव्य जुलूस, सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए
Share Now

पौआखाली थाना क्षेत्र में मां शारदे की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। विभिन्न स्थानों से निकली प्रतिमाओं का विसर्जन पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी में किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने विधिवत अंतिम पूजा-अर्चना कर नम आँखों से मां को विदाई दी। पौआखाली थाना अध्यक्ष अंकित सिंह दल-बल और महिला पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने विसर्जन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मुस्तैदी से मोर्चा संभाला और हर गतिविधि पर नजर रखी। पौआखाली पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मां शारदे की विदाई यात्रा में श्रद्धालु भक्तिमय धुन पर नाचते-झूमते और जयकारे लगाते हुए देखे गए। विशेष रूप से महिलाओं ने इस विदाई समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी की आँखें नम थीं, लेकिन अगले वर्ष मां शारदे के शीघ्र आगमन की कामना के साथ विदाई दी गई। पौआखाली नगर पंचायत में किसी भी पूजा या पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में युवा, जिम्मेदार नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, नेता और विभिन्न संगठनों के लोग हमेशा पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हैं। इस बार भी यह सहयोग देखने को मिला, जिससे गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे का बेमिसाल उदाहरण पेश हुआ। पौआखाली पुलिस प्रशासन के अलावा, जियापोखर, सुखानी और पाठामारी थाना से भी पुलिस बल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद था।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *