पटना में दो नाबालिग छात्र कफ सिरप के साथ धराए:सहरसा के रास्ते बाहर होती है सप्लाई, 1 बैग के लिए तस्कर देते थे 1000 रुपए

पटना में दो नाबालिग छात्र कफ सिरप के साथ धराए:सहरसा के रास्ते बाहर होती है सप्लाई, 1 बैग के लिए तस्कर देते थे 1000 रुपए
Share Now

पटना में दो नाबालिग स्कूली छात्र प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पकड़े गए हैं। दोनों सहरसा के रहने वाले हैं। जक्कनपुर थाना क्षेत्र के गया लाइन रेलवे गुमटी के पास से दोनों को पकड़ा गया है। पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां से गुजर रही थी, इसी दौरान शक हुआ। जब दोनों की तलाशी ली गई तो इनके पास से टोटल 198 पीस कफ सिरप की बोतल बरामद की गई है। दोनों ने पूछताछ में बताया है कि सहरसा पूरब बाजार स्थित मनोहर हाई स्कूल के छात्र हैं। एक 10वीं और दूसरा 12वीं में पढ़ते हैं। दूसरी बार कफ सिरप लेने आए थे पटना दोनों ने पूछताछ में बताया है कि, एक बैग में 100 पिस कफ सिरप होता है। इन्हें एक बैग के एवज में 1000 रुपए मिलते हैं। जीरो माइल पटना पर एक चाय दुकान है। वहीं पर पहले से दो तस्कर कफ सिरप लेकर मौजूद होते हैं। कफ सिर्फ लेने के बाद ऑटो में बैठकर जंक्शन आते थे। फिर यहां से ट्रेन में बैठकर सहरसा पहुंच जाते थे। सुनील है इस गैंग का सरगना दोनों ने बताया कि सहरसा का रहने वाला सुनील कुमार नाम का शख्स है, जो नाबालिग बच्चों से इसी तरह का धंधा करवाता है। 10 दिन पहले दोनों को पटना लेकर सुनील आया था। उन तस्करों से चेहरे की पहचान कराई थी, ताकि डिलीवरी उठाते वक्त किसी तरह की परेशानी नहीं हो। फिलहाल, दोनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *