पलामू में बेटे की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार:पत्नी से अनबन पर कुल्हाड़ी से बेटे का गला काटा, करमाई घाटी के जंगल से पकड़ा गया

पलामू में बेटे की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार:पत्नी से अनबन पर कुल्हाड़ी से बेटे का गला काटा, करमाई घाटी के जंगल से पकड़ा गया
Share Now

पलामू जिले के पांकी थाना अंतर्गत रतनपुर गांव में रविवार को सूरज कुमार (18) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस के गांव पहुंचने पर पता चला कि सूरज की हत्या पिता अमित कुमार ठाकुर ने ही गला काटकर की और घर से फरार हो गया। मृतक के दादा सुदर्शन ठाकुर के बयान के आधार पर पांकी थाने में पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। छापामारी दल ने पिता अमित कुमार ठाकुर को रतनपुर टोला के करमाई घाटी के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। बेटा मां के संपर्क में रहता था पूछताछ के दौरान पिता ने बताया कि उसका पत्नी से पिछले एक साल से अनबन चल रहा है और बातचीत बंद है। हालांकि उसका बेटा सूरज कुमार अपनी मां के संपर्क में रहता था और अपने नाना-नानी के घर आता-जाता था। अमित ने कई बार बेटे को ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना। इसी बात को लेकर शनिवार रात गुस्से में घर में रखी कुल्हाड़ी से बेटे के गर्दन पर 10 से 15 बार वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और खून से सना टी-शर्ट व गमछा बरामद कर जब्त कर लिया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *