मुजफ्फरपुर में बुधवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में युवक घायल हो गया। घायल की पहचान मझौली गांव निवासी चंद्र मोहन के रूप में की गई है। जिनका पैर टूट गया है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने ट्रक को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। हालात की गंभीरता को देखते हुए, दारोगा प्रीति कुमारी ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने घायल चंद्र मोहन को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। गुस्साई भीड़ से ट्रक चालक और खलासी को बचाया और उन्हें थाने ले गईं। घटना बोचहां थाना क्षेत्र में दरभंगा रोड पर एनएच-57 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास की है।
घंटों यातायात बाधित रहा
ट्रक चालक विक्की सिंह ने पुलिस को बताया कि वो बंगाल से आइसक्रीम लेकर मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा जा रहा था, तभी मझौली कट पर यह हादसा हुआ। हादसे के कारण हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात घंटों तक बाधित रहा। पुलिस को यातायात सुचारू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बोचहां थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
मुजफ्फरपुर में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा:लोगों ने चालक-खलासी को घेरकर किया हंगामा, पुलिस के आने के बाद मामला शांत
