मोहाली में जिम मालिक पर फायरिंग करने वालों का सरेंडर:4 गोलियां मार भागे; VIDEO में बोले- यह ट्रेलर था, धंधा बंद नहीं किया तो पूरी फिल्म दिखाएंगे

मोहाली में जिम मालिक पर फायरिंग करने वालों का सरेंडर:4 गोलियां मार भागे; VIDEO में बोले- यह ट्रेलर था, धंधा बंद नहीं किया तो पूरी फिल्म दिखाएंगे
Share Now

पंजाब में मोहाली के फेज-2 में गुरुवार (25 सितंबर) सुबह करीब 4:50 बजे एक जिम के मालिक पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने 5 राउंड फायरिंग की। इसमें जिम मालिक विक्की बाउंसर को 4 गोलियां लगीं। फायरिंग का पता चलते ही जिम ट्रेनर उसे बाइक पर अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया। परिवार ने रंजिश में हमले का आरोप लगाया है। हमलावरों ने वीडियो जारी कर घटना की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा- हमला पर्सनल दुश्मनी के चलते किया है। यह ट्रेलर था। यदि नशा और प्रोस्टीट्यूशन का धंधा बंद नहीं किया तो पूरी फिल्म दिखा देंगे। इसके बाद दोनों आरोपियों ने ऑपरेशन सेल में सरेंडर कर दिया। आरोपियों की पहचान अमन चौहान और रितिक भारद्वाज के रूप में हुई है। ये दोनों बुड़ैल के रहने वाले हैं। हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें फायरिंग की आवाज और बाइक पर हमलावर भागते हुए दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने चंडीगढ़ के कजहेड़ी के एक होटल में भी फायरिंग की है। यह होटल विक्की के दोस्त का है। हमलावरों ने वीडियो में ये 2 बातें बोलीं.. जिम के बाहर गाड़ी में लेटा हुआ था विक्की
विक्की जिम के बाहर अपनी बलेनो कार में लेटा हुआ था। तभी बाइक पर आए बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दीं। जिम मालिक की टांगों में 4 गोलियां लगी हैं। मौके पर मौजूद मार्केट फेज-2 के चौकीदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अब पढ़िए जिम मालिक के भाई और प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया था.. 7 साल से जिम चला रहा विक्की
जानकारी के मुताबिक, विक्की 7 साल से मोहाली के फेज-2 में जिम चला रहा है। परिवार में माता-पिता, पत्नी और 2 बेटे हैं। एक बेटा 4 साल तो दूसरा एक साल का है। मोहाली के बाद चंडीगढ़ पहुंचे बदमाश, होटल पर फायरिंग की
बदमाशों ने मोहाली के बाद चंडीगढ़ में कजेहड़ी स्थित होटल दिलजोत में फायरिंग की। बदमाशों ने करीब 5 राउंड फायरिंग की। वारदात के बाद दोनों भाग गए। इनका निशाना वीरू था, जो सेक्टर-49 का रहने वाला है और होटल दिलजोत का मालिक है। आरोपियों को लगा कि वीरू होटल में मौजूद होगा, लेकिन उस समय वह अपने घर पर था। मोहाली में फायरिंग के बाद के PHOTOS…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *