पंजाब के लुधियाना में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या के मामले में AGTF (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) ने मुठभेड़ में एक निहंग को गिरफ्तार कर लिया। निहंग को डोनी बल्ल और मुन्न घनश्यामपुरिया का करीबी बताया जा रहा है। मामले में पुलिस पहले ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 1 को लुधियाना से और 2 आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि जब टीम आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे टांग में 2 गोली लगी है। आरोपी करीब डेढ़ माह से हत्या के आरोप में फरार चल रहा था। मुठभेड़ के बारे में SHO ने क्या बताया… अब सिलसिलेवार पढ़िए क्या था मामला… 23 अगस्त को हुई थी कार्तिक की हत्या
गुरप्रीत निहंग के दो साथियों को 18 दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन हत्यारों ने इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की 23 अगस्त को गोलियां मारकर हत्या की थी। इन दो हत्यारों को पुलिस ने महाराष्ट्र के हजूर साहिब नांदेड़ से गिरफ्तार किया था। हत्यारों के बाकी 5 साथी अभी फरार है। 10 अगस्त को हत्यारों के साथ कार्तिक बग्गन का बाइक पार्किंग को लेकर आरोपी सेम के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी इनकी रंजिश चल रही थी। उसी रंजिश में आरोपियों ने गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्यारों को CIA-1 और स्पेशल सेल की टीम ने पकड़ा था। सोशल मीडिया पर ली थी जिम्मेदारी
सत श्री अकाल मेरे सारे भाइयों को आज जो लुधियाना (बस्ती जोधेवाल) कार्तिक बग्गन का कत्ल हुआ है। इसकी जिम्मेदारी मैं डोनी बल्ल मोहब्बत रंधावा, अमर खबे प्रभ दासवाल और कौशल चौधरी लेते हैं। यह हमारे खास भाइयों के साथ खार खाता (रंजिश रखता) था और फोन पर गालियां देता था। बाकी जो भी हमारे भाइयों के साथ उलटा चलेगा, वह भूल जाए कि दुनिया में है। उसका अंजाम मौत ही है। बाकी ओर भी जो हमारे ग्रुप या हमारे भाइयों के बारे किसी भी कंट्री में बैठकर गलत बोलेगा, उन्हें जल्दी ही रिजल्ट दिया जाएगा। वाहेगुरु जी मेहर करें। (दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता, यह सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट है)। सीसीटीवी में कार्तिक के पीछा जाते दिखे थे हत्यारे
हत्यारों की सीसीटीवी जब पुलिस के हाथ लगी तो उसके बाद पुलिस ने बदमाशों को ट्रेप लगने शुरू किया। हत्यारे कार्तिक का पीछा करते हुए भी नजर आ रहे थे। कार्तिक की पुरानी रंजिश के कारण इन हत्यारों ने हत्या की है। उसके शरीर पर 4 गोलियां लगी है।
ये गैंगस्टर उसे सोशल मीडिया पर भी धमकियां देते थे। कार्तिक अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
लुधियाना में निहंग का एनकाउंटर, 2 गोलियां लगीं:AGTF ने घेरा तो फायरिंग की, इन्फ्लुएंसर मर्डर केस में वांटेड था; 2 गैंगस्टरों का करीबी
