लुधियाना में 15 दिनों में बम बनाया:दुकान जलाकर चाचा की हत्या करना चाहता था, यूट्यूब पर ‘हाउ टू मेक बम’ सर्च कर IED बनाई

लुधियाना में 15 दिनों में बम बनाया:दुकान जलाकर चाचा की हत्या करना चाहता था, यूट्यूब पर ‘हाउ टू मेक बम’ सर्च कर IED बनाई
Share Now

पंजाब के लुधियाना में बीते बुधवार की देर रात बैग की दुकान में मिले इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मामले में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सूत्रों से पता चला है कि मूल रूप से यूपी के हरदोई का रहने वाला आरोपी ज्ञानचंद उर्फ सोनू और सहारनपुर का आमिर IED से ब्लास्ट कर दुकानदार चाचा अजय को बर्बाद करना चाहते थे। उन्होंने किसी अनजान यूट्यूब चैनल से बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी। यूट्यूब पर ये हाउ टू मेक बम (बम कैसे बनाएं) सर्च करते थे। इसके बाद करीब 15 दिनों में उन्होंने IED तैयार कर लिया। इसमें उनके करीब 10 हजार रुपए खर्च हुए। बम बनाने का सामान इन्होंने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और खुद बाजार जाकर खरीदा था। इसके बाद 20 सितंबर को आरोपी आमिर बस्ती जोधेवाल इलाके की दुकान अजय बैग इंटरप्राइजेज में बैग खरीदने के बहाने गया और बम वाला थैला रखा छोड़ आया। आरोपियों ने बम में रात 1 बजे का टाइमर लगाया था, लेकिन वायरिंग की गड़बड़ी के कारण उसमें ब्लास्ट नहीं हुआ। इसके बाद 24 सितंबर को यह थैला बरामद हो गया और 25 सितंबर को इनका भांडा फूट गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके क्रिमिनल रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों के बारे में ये नई जानकारी मिली… दुकानदार अजय को क्यों बर्बाद करना चाहते थे आरोपी ॰॰॰॰॰॰॰॰ मामले की पूरी कार्रवाई जानने के लिए यह खबर पढ़ें… लुधियाना में चाचा की दुकान में लगाया बम:यूट्यूब चैनल से सीखा, ऑनलाइन सामान मंगवाया; टाइमर में खराबी के कारण नहीं हुआ ब्लास्ट पंजाब के लुधियाना में सगे भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर चाचा की दुकान में बम रख दिया। उसने यूट्यूब से बम बनाना सीखा। फिर कुछ सामान फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन मंगवाया और कुछ सामान मार्केट से खरीदकर इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) तैयार कर लिया। इसके बाद उसे एक बैग में रखकर बहाने से दुकान के भीतर छोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *