लातेहार में हाथियों ने वृद्ध को पटक कर मार डाला:कटईटोला गांव में 5 एकड़ में खड़ी फसल किया बर्बाद, एक ग्रामीण का घर भी तोड़ा

लातेहार में हाथियों ने वृद्ध को पटक कर मार डाला:कटईटोला गांव में 5 एकड़ में खड़ी फसल किया बर्बाद, एक ग्रामीण का घर भी तोड़ा
Share Now

लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत स्थित कटईटोला गांव में सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने भारी तबाही मचाई। हाथियों ने 61 वर्षीय मधवा उरांव को पटक कर मार डाला। परिजनों के अनुसार, देर रात करीब 12 बजे दस से अधिक हाथियों का झुंड गांव में दाखिल हुआ। हाथियों के आने से घर के बाहर बंधे जानवर डरकर रस्सी तोड़कर भाग गए। मृतक मधवा उरांव इन्हीं जानवरों को पकड़ने गए। उन्होंने टॉर्च की रोशनी में उन्हें खोजने की कोशिश की। इसी बीच हाथियों ने रोशनी देखकर उन पर हमला कर दिया। पटक-पटक कर जान ले ली। फसल और संपत्ति को पहुंचाया भारी नुकसान हाथियों के झुंड ने गांव में सिर्फ जान नहीं ली, बल्कि संपत्ति और फसल को भी बर्बाद कर दिया। मृतक मधवा उरांव के पुत्र महेंद्र उरांव और उपेंद्र उरांव ने बताया कि उनके करीब पांच एकड़ में लगी धान और मक्का की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। इसके अलावा साधना उरांव का घर भी हाथियों ने तोड़ दिया। जिससे लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने ढोल और मशाल जैसी पारंपरिक विधियों से हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ने का प्रयास किया। वन विभाग ने तुरंत दिया मुआवजा घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 40 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। सरकारी प्रावधानों के तहत शेष तीन लाख साठ हजार रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा। रेंजर नंदकुमार महतो ने कहा कि विभाग लगातार हाथियों को इस क्षेत्र से भगाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वे एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में चले जाते हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों के बीच टॉर्च और अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है। पुलिस ने शव भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीण अब भी भय में हैं। इस बीच वन विभाग और पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे हैं, ताकि जंगली हाथियों से होने वाले नुकसान को रोका जा सके।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *