लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के चपरी गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में 55 वर्षीय लाला भुइयां की मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की है, जब गांव के ही एक व्यक्ति ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। परिजनों के अनुसार, सोमवार शाम लाला भुइयां का गांव के अर्जुन भुइयां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद बढ़ने पर अर्जुन भुइयां ने धारदार कुल्हाड़ी से लाला भुइयां के सिर पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान लाला भुइयां की हुई मौत घायल लाला भुइयां को तत्काल बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, इलाज के दौरान लाला भुइयां की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
लातेहार में मामूली विवाद में 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या:गांव के ही व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से किया हमला, घटना से पहले दोनों में हुआ था विवाद
