कोडरमा घाटी में टेलर हादसा, चालक की मौत:बोकारो से पटना जा रहा था मालवाहक, केबिन में फंसा रहा बिहार का ड्राइवर

कोडरमा घाटी में टेलर हादसा, चालक की मौत:बोकारो से पटना जा रहा था मालवाहक, केबिन में फंसा रहा बिहार का ड्राइवर
Share Now

कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी स्थित जमसोती नाला के समीप रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। बोकारो से छड़ लदा एक टेलर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 27 वर्षीय टेलर चालक राकेश महतो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत मोहदीनगर का रहने वाला था। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। केबिन में ही फंसा रहा ड्राइवर जानकारी के अनुसार, छड़ से लदा टेलर बोकारो से पटना जा रहा था। जैसे ही वाहन रात करीब 10 बजे जमसोती नाला के समीप एक तीखे मोड़ पर पहुंचा, चालक ने नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते भारी वाहन सड़क किनारे पलट गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद कोडरमा थाना की पीसीआर वैन घटनास्थल पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद चालक को वाहन से बाहर निकाला। चालक के परिजनों को दी गई जानकारी पुलिस ने चालक को बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस से तुरंत सदर अस्पताल कोडरमा भेजा। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद चालक को मृत घोषित कर दिया। इधर, हादसे की सूचना चालक राकेश महतो के परिजनों को दे दी गई है। अचानक घटी इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक परिवार का इकलौता सहारा था। कोडरमा घाटी में लगातार होते हैं हादसे स्थानीय लोगों ने बताया कि कोडरमा घाटी के जमसोती नाला और आसपास के तीखे मोड़ों पर अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ट्रकों और भारी वाहनों के पलटने की घटनाएं आम हो गई हैं। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को यहां पर विशेष साइन बोर्ड लगाने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने चाहिए।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *