कोडरमा में ओडिशा के युवक ने लगाई फांसी:दोस्तों से बोला- मैं सुसाइड करने जा रहा हूं, सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी में करता था काम

कोडरमा में ओडिशा के युवक ने लगाई फांसी:दोस्तों से बोला- मैं सुसाइड करने जा रहा हूं, सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी में करता था काम
Share Now

कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नरेश नगर में सोमवार की सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर निवासी 34 वर्षीय विश्व रंजन दास, पिता विष्णु रंजन दास के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक तिलैया डैम परिसर में बन रहे फ्लोटिंग सोलर प्लांट के लिए सोलर पैनल स्थापित करने वाली स्टारलिंक एंड विल्सन कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। वह नरेश नगर स्थित एक किराए के मकान में रह रहा था। रविवार की शाम वह रोज की तरह अपना कार्य खत्म कर कमरे पर लौटा। खाना खाने के बाद अपने कंपनी के अन्य कर्मियों से बातचीत की और फिर सोने चला गया। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे साथी, पंखे से झूलता मिला शव सोमवार अहले सुबह उसके कुछ साथी कर्मी जब मकान पर पहुंचे तो दरवाजा खटखटाया। इस दौरान मकान में रह रहे अन्य कर्मचारी की नींद खुली और उसने दरवाजा खोला। इसके बाद सभी सीधे विश्व रंजन के कमरे की ओर दौड़े। वहां पहुंचने पर देखा गया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा और जैसे ही अंदर गए तो देखा कि विश्व रंजन दास गमछे के सहारे पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था। साथ ही मकान में रह रहे कर्मियों ने बताया कि मृतक ने अपने कुछ साथियों को फोन कर बताया था कि वह काफी परेशान है और सुसाइड करने जा रहा है। फोन पर यह बात सुनकर उसके साथी भागते-भागते कमरे तक पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इसके बाद घटना की जानकारी उन्होंने कंपनी के वरीय पदाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही कंपनी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पारिवारिक कलह से परेशान था मृतक घटना की सूचना पाकर तिलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कमरे का मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया। तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतक जिस कंपनी में कार्यरत था। उसके पदाधिकारियों ने बताया है कि विश्व रंजन दास लंबे समय से पारिवारिक कलह से परेशान था। हालांकि पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *