किशनगंज में देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश:नाबालिग लड़कियों की तस्करी में अबतक तीन महिलाएं समेत 6 आरोपी हुए गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

किशनगंज में देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश:नाबालिग लड़कियों की तस्करी में अबतक तीन महिलाएं समेत 6 आरोपी हुए गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
Share Now

किशनगंज के खगड़ा क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में अबतक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सबसे पहले खुशबु कुमारी उर्फ खुशी कुमारी और अशरफ आलम अंसारी उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 17 अगस्त को 32 वर्षीय बब्लु नट और 24 वर्षीय नाजिदा खातुन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मंगलवार, 23 सितंबर को पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें 33 वर्षीय रानी बेगम और 21 वर्षीय मोहम्मद हुसैन शामिल हैं, जो दोनों खगड़ा के रहने वाले हैं। यह मामला 28 मई को दर्ज किया गया था। पुलिस ने उस दिन खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर कई नाबालिक लड़कियों को भी बरामद किया था। इसमें पोक्सो एक्ट और मानव देह व्यापार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि इस छापेमारी में पुलिस अधीक्षक प्रीति कुमारी, मन्नु कुमारी, पुष्पांजलि भारती, आनंद मोहन और धीरज कुमार की टीम शामिल थी। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *