जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। शुभम कुमार ने दहेज और पारिवारिक विवाद के चलते अपनी 25 वर्षीय पत्नी सरिता देवी की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी शुभम छत से कूदकर फरार हो गया था। गिद्धौर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही आरोपी पति शुभम और उसके पिता मनोज रावत को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ सतीश सुमन ने मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की जानकारी दी। पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की और हत्या में प्रयुक्त तेजधार हथियार को बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जमुई में दहेज के लिए पत्नी की गला रेतकर हत्या:24 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा, तेजधार हथियार बरामद, भेजा जेल
