जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के सतगामा मोहल्ले में एक 18 वर्षीय युवक की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सतगामा निवासी उपेंद्र रजक के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। टाउन थाने को सूचना मिली थी कि, सतगामा मोहल्ले में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और उपेंद्र रजक के पुस से बने खटाल में विषहरी स्थान के पूर्व दिशा में शव बरामद किया। मृतक के गले पर फंदे के निशान पाए गए, जिससे रस्सी से गला दबाकर हत्या किए जाने का संदेह है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारी टाउन थाने के अवर निरीक्षक उदय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जमुई SP विश्वजीत दयाल ने बताया कि सोमवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद SDPO , टाउन थाना अध्यक्ष और FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम मौके पर पहुंची थी। टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं। पुलिस दोस्तों की तलाश में जुटी SP ने यह भी बताया कि, कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक युवक नशे का आदी था और रविवार रात उसके साथ कुछ दोस्त भी थे। पुलिस उन दोस्तों की तलाश कर रही है और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि हत्या के सही कारणों का पता चल सके। फिलहाल, पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
जमुई में युवक की रस्सी से गला दबाकर हत्या:सतगामा मोहल्ले को मामला, पुलिस जांच में जुटी, फोरेंसिक टीम ने भरे नमूने जांच को भेजे
