पंजाब के जालंधर में मंगलवार को बाथरूम में नहा रही महिला का वीडियो बनाते युवक रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी घर पर ब्लड सैंपल लेने आया था। सैंपल लेने के बाद उसने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और दूसरे बाथरूम में नहा रही महिला का छुपकर वीडियो बनाने लगा। जैसे ही महिला की नजर उस पर पड़ी, उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर जुट गए और युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई की। लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस को सौंपा। उसकी पहचान गुरशरण निवासी मिठ्ठापुर (जालंधर) के रूप में हुई है। आरोपी के मोबाइल से कई और आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं, जिन्हें वह एक ग्रुप में शेयर करता था। पुलिस ने युवक पर FIR दर्ज कर ली है। मामला जालंधर के शिवनगर में सामने आया। अब सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए… क्या है हेल्थियंस वेबसाइट
हेल्थियंस एक ऑनलाइन डायग्नोस्टिक और हेल्थ टेस्टिंग प्लेटफॉर्म है। यह पूरे भारत में घर बैठे ब्लड टेस्ट, हेल्थ चेकअप पैकेज और लैब टेस्ट की सुविधा देता है। इसमें यूजर वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टेस्ट बुक कर सकता है और फिर घर पर ही कलेक्शन एजेंट आकर ब्लड सैंपल लेता है। इसमें खून की जांच, यूरिन टेस्ट, फुल बॉडी चेकअप और कई तरह के डायग्नोस्टिक टेस्ट लोग बुक कर करते हैं।
जालंधर में महिला का नहाते वक्त VIDEO बनाया:ब्लड सैंपल लेने घर आया था युवक, लोगों ने पकड़कर पीटा; फोन में अश्लील वीडियो मिले
