पंजाब के जालंधर में लड़की को छेड़ने से रोकने पर एक युवक ने शिवसेना नेता को पीट दिया। पीटने वाले युवकों ने धमकाया कि वे MLA और रिटायर डीएसपी को जानता है। तुमने जो करना है कर लो। इसके बाद युवक वहां से चला गया। घटना जालंधर के पुडा ग्राउंड पार्क की है। शिव सेना नेता राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर कॉल किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। युवक को पुलिस थाने ले गई है जहां उससे पूछताछ चल रही है। लड़की के झगड़े के केस में DIG से मिलने पहुंचे थे
राजकुमार ने बताया कि वह प्रिया नामक लड़की के एक लड़ाई-झगड़े के केस के सिलसिले में डीआईजी से मिलने पहुंचे थे। वह डीआईजी का इंतजार करने के लिए बाहर बैठ गए। इस दौरान वहां बैठा एक युवक प्रिया की तरफ घूर-घूरकर देखने लगा। जब उससे इसका कारण पूछा तो रोका तो वह उसे गालियां देने लगा। इसके बाद भी उसे गालियां देने से रोका तो उसने वहां पड़ी कुर्सी उठाई और उसकी तरफ दे मारी। रिटायर डीएसपी और एमएलए के नाम पर दी धमकी
हमला करने वाले युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शिव सेना नेता ने बताया कि युवक ने न केवल छेड़छाड़ और मारपीट की बल्कि उल्टा उनको रिटायर डीएसपी और एमएलए के नाम पर धमकाया। युवक ने कहा कि वह बड़े लोगों को जानता है। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। पुलिस ने हिरासत में लिया, बारादरी थाने ले गई
पुलिस ने कॉल आते ही युवक को हिरासत में ले लिया। उसे बारादरी थाने में ले जाया गया है। जहां पर उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस का कहना है कि युवक ने हमला क्यों किया और लड़की को वह जानता था या नहीं इसे लेकर पूछताछ चल रही है। लड़की की शिकायत मिल गई है। युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया जाएगा। युवती बोली-मेरी तरफ घूरकर देख रहा था युवक
शिवसेना नेता के साथ डीआईजी से मिलने पहुंची युवती ने बताया कि युवक उसकी तरफ घूर-घूरकर देख रहा था। इस पर उसने आपत्ति जताई और साथ आए शिवसेना नेता तो बताया। जब युवक से इस बावत पूछा गया तो वह गाली-गलौज पर उतर आया और झगड़ा करने लगा। युवती ने बताया कि18 मई 2025 को 15-20 लोगों ने उस पर हमला कर दिया था। इसे लेकर उसने थाना बारादरी में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी सिलसिले में आज डीआईजी से मिलने जालंधर कमिश्नरेट पहुंची थी।
जालंधर में युवक ने शिवसेना नेता को पीटा:लड़की छेड़ने से रोका तो कुर्सी उठाकर मारी; हमलावर बोला- MLA-डीएसपी को जानता हूं
